72 घंटे के अंदर दोषियों पर हो कारवाई नही तो करेंगे अनिश्चित काल सड़क जाम: पंचायतप्रतिनिघी

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम में बुधवार को वन विभाग द्वारा घर तोङने व महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार के खिलाफ जिप प्रतिनिधि डा० भूषण मुर्मु व उपमुखिया अमरनाथ यादव के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान महिला पुरूषों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट के खिलाफ वन कर्मियों पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी किया जाय. इस संबंध में जिप प्रतिनिघी डा0 भुष्ण मुर्मू एवं उप मुखिया अमरनाथ यादव ने कहा कि 72 घंटे के अंदर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार नही करने पर पातकुम स्थित वन विभाग के कार्यालय के समक्ष ही अनिश्चित काल के लिए सड़क जाम किया जाएगा. मालुम हो कि सोमवार को वन विभाग द्वारा चार ग्रामीणों का घर तोङा गया था जिसमें महिलाओं ने वन कर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने व मारपीट करने के खिलाफ मंगलवार को थाना में लिखित शिकायत किया था. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राखोहरी सिंह मुंडा, वार्ड सदस्य दिनेश मंडल, रावण लाया, लाल सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.

Share this News...