जमशेदपुर, : जिले में शुक्रवार को कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई जिसमें सात महिला भी हैं. कोरोना से टीएमएच में मानगो की 72 वर्षीय महिला व मानगो के 68 वर्षीय महिला, धातकीडीह की 72 वर्षीय महिला, सीतारामडेरा की 58 वर्षीय महिला, एमजीएम में कदमा की 48 वर्षीय महिला, मर्सी हॉस्पिटल की 60 वर्षीय महिला, 50 वर्षीय व्यक्ति, टीएमएच में सोनारी के 63 वर्षीय व्यक्ति, पारडीह के 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई. कोरोना से बारीडीह के 67 वर्षीय व्यक्ति, टीएमएच में बागबेड़ा के 43 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई.
———————-
टेल्को में सबसे अधिक 67 व मानगो में 58 पॉजिटिव मिले
जमशेदपुर, 16 अप्रैल (रिपोर्टर): जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. शुक्रवार को जिले में 538 पॉजिटिव मिले. टेल्को में सबसे अधिक 67 पॉजिटिव मिले जबकि मानगो में 58 पॉजिटिव मिले. साकची में 55, कदमा में 53, सोनारी में 31, बिष्टुपुर में सात, सिदगोडुा में 25, बागबेड़ा में 16, जुगसलाई में 10, सीतारामडेरा में दो, गालेमुरी में 12, परसुडीह में 17, सुन्दरनगर में सात, गोविन्दपुर में तीन, बर्मामाइंस में ससात, घाटशिला में तीन, चाकुलिया में नौ, डुमरिया में एक, जागदूगोड़ा मे ंदो, मुसाबनी में एक, पोटका में तीन व अन्य जगहों के 148 पॉजिटिव मिले.
——————
जिले में ली 5330 लोगों ने कोरोना वैक्सीन
जमशेदपुर, 16 अप्रैल (रिपोर्टर): जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है. शुक्रवार को जिले में 5330 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज जबकि 849 लोगों ने दूसरा डोज लिया.
जिले में कोरोना मरीजों की लगातर संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के मामले को देखते हुए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है. शुक्रवार को 5330 लोगों ने पहला डोज जबकि 849 लोगों ने दूसरा डोज लिया. सरकारी सेंटर पर 24 लोगों ने जबकि निजी सेंटर पर 2930 लोगों ने वैक्सीन ली. एनयूएचएम अर्बन में 1590 लोगों को जबकि निजी सेंटर पर सबसे अधिक टीएमएच में 1382 लोगों को वैक्सीन दी गई.