सात मिले कोरोना पॉजिटिव, चार हुए ठीक,73 एक्टिव केस

जमशेदपुर, 3 जुलाई (रिपोर्टर): जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आयी है. रविवार को सात पॉजिटिव मिले जबकि चार ठीक हुए. रविवार को जिले में 248 लोगों की कोरोना जांच की गई. आरटी पीसीआर 55 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से चार व रैपिड एंटीजन टेस्ट 189 लोगों की की गई. आरटी पीसीआरर जांच छ: लोग जबकि ट्रूनेट मशीन से जांच में एक पॉजिटिव मिले. वहीं चार लोग ठीक हुए. अब तक जिले में 69938 मरीज मिले हैं जबकि 68731 संक्रमण मुक्त हुए. जिले में 73 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिकवरी दर 98.28 प्रतिशत जबकि राज्य की 98.71 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 98.57 प्रतिशत है.

Share this News...