जमशेदपुर में कोरोना लगातार भयावह रुप े रहा है।
शनिवर को जिले में 4567 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 692 पॉजिटिव मिले. जिले में 173 लोग संक्रमण मुक्त हुए. जिले में छ: लोगों की मौत हुए. अब तक जिले में 430 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सोनारी के 55 वर्षीय व्यक्ति, 76 वर्षीय व्यक्ति व 75 वर्षीय एक महिला की मौत हुई. कदमा की 69 वर्षीय एक महिला की मौत, एग्रिको के 56 वर्षीय व्यक्ति व बागबेड़ा के 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हुए. सभी लोग टीएमएच में भर्ती थे. अब तक 430 लोगों की मौत हुई. अब तक जिले में 23723 मरीज मिले हैं जबकि 19915 संक्रमण मुक्त हुए. जिले की रिकवरी दर घट कर 86.47 प्रतिशत व राज्य की 84.25 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 88.30 प्रतिशत है.