600 कांवरियों के साथ बाबा बैधनाथ सेवा संघ का जत्था सुल्तानगंज रवाना


जो लोग मेरे जैसे अदने आदमी के ऊपर भरोसा कर कांवर यात्रा में जा रहे हैं मैं उनका भरोसा मरते दम तक टूटने नहीं दूंगा = विकास सिंह

jamshedpur 17 july बाबा बैधनाथ सेवा संघ के द्वारा आयोजित निशुल्क कांवर यात्रा का जत्था कांवरियों के साथ मानगों के हीरा होटल मैदान से बस और छोटी कार के द्वारा सुल्तानगंज रवाना हुआ । रवानगी के पूर्व हीरा होटल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कांवरियों ने शिव भजन पर जमकर झूमे । कांवरियों को जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री श्री स्वामी विद्यानंद सरस्वती , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल सारंगी , एवं पूर्व MLA मेनका सरदार ने अपना मार्गदर्शन दिया । पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा बैद्यनाथ सेवा संघ के संस्थापक विकास सिंह के द्वारा विगत 4 वर्षों से बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है वैसे भक्त जो बाबा को जल अर्पण करने की इच्छा सावन माह में रखते हैं लेकिन किसी कारणवश वे नहीं जा सकते हैं वैसे सभी शिव भक्तों को सभी सुविधाओं के साथ सुल्तानगंज लेकर जाना एक बहुत बड़ी चुनौती का कार्य हैं जिसे बखूबी विकास सिंह करते आए हैं रघुवर दास ने कहा सुल्तानगंज से जल कांवर में लेकर पैदल देवघर जाकर बाबा बैद्यनाथ को अर्पण करने से सारी विपदा कट जाती है ऐसे पुनीत कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है । पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हमारी सरकार अमरनाथ यात्रा और तीर्थ स्थान के लिए तीर्थ यात्रियों को अनुदान राशि निर्गत करती थी लेकिन वर्तमान की सरकार ने तीर्थ यात्रा में दी जाने वाली सारी प्रोत्साहन राशि को बंद कर दिया है । हमारी सरकार आएगी तो मैं पुनः तीर्थ यात्रा में जाने वाले लोगों को अनुदान राशि देने का कार्य करूंगा । कार्यक्रम में उपस्थित जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री श्री श्री स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने सभी शिव भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हुए भोले शंकर की महिमा को बताया । स्वामी विद्यानंद सरस्वती ने कार्यक्रम को सनातन धर्म को बढ़ाने वाला कार्यक्रम बताया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद सभी ने मानगो के राजेंद्र नगर स्थित स्थित श्री शिव काली मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पैदल जुलूस की शक्ल में ढोल बाजे और शिव तांडव नृत्य के साथ सभी शिव भक्तों ने पैदल बस की ओर प्रस्थान किए । मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई । कांवर यात्रा में शामिल लोगों की विदाई का शुभारंभ धर्मरक्षनी महासभा के द्वारा शंखनाद एवं डमरु बाजन के साथ किया गया । कार्यक्रम के आयोजक कर्ता विकास सिंह ने कहा भोलेनाथ की दया है सब काम हो रहा है करते तो सब भोलेनाथ हैं नाम मेरा हो रहा है । विकास सिंह के द्वारा चौथी बार इस तरह का आयोजन किया गया पहली बार में 151 लोगों को लेकर जाया गया था दूसरी बार 351 लोगों को तीसरी बार 501 लोगों के साथ सफल आयोजन किया था दो वर्ष कोविड के कारण कांवर यात्रा नहीं हो पाई थी इस बार 600 लोगों को कंवर यात्रा में निशुल्क लेकर जाया गया है जिसमें 352 महिलाएं और 248 पुरुष शामिल है बारह बस एवं दस छोटी गाड़ियों के साथ 600 लोगों का जत्था सुलतानगंज रवाना हुआ। संघ के द्वारा निशुल्क धर्मशाला, भजन ,भोजन और स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था की गई है कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,स्वामी विद्यानंद सरस्वती, मेनका सरदार, कुणाल सारंगी, क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभू सिंह ,गुंजन यादव, कविता परमार, कल्याणी शरण, मनोज सिंह, रीता मिश्रा, गुंजन यादव, दिनेश कुमार, जे.पी.सिंह, शिव शंकर सिंह, राकेश सिंह, अमित अग्रवाल ,चंद्रशेखर मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी, चितरंजन वर्मा,दीपू सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, समरेश सिंह, अभिमन्यु सिंह,अशोक चौहान, अमरेंद्र पासवान, राजेश शाहू, प्रशांत पोद्दार, संजय सिंह, बंटी सिंह, विनय सिंह,अरुण सिंह, बलबीर मंडल, लालचंद सिंह, प्रीति सिन्हा, अमर सिंह, राजेंद्र राम, घनश्याम शर्मा, प्रो.यु.पी.सिंह, डा. अनिल सिंह, गोपाल यादव, राजु सिंह, सोमेश्वर मुर्मु,सुरेंद्र प्रसाद ,कैलाश बिरुवा, संतोष चौहान ,विजय सिंह ,रमेश पटवारी, दुर्गा दत्ता, सुशील शर्मा राम सिंह कुशवाहा, जीतू गुप्ता ,अजय लोहार ,राकेश लोधी, मधु सिन्हा भारती देवी सहित हजारों लोग उपस्थित हुए।

Share this News...