रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहतसीआरपीएफ 60बटालियन द्वारा मोटर ड्राईविंग का प्रशिक्षण दी गयी एवं उन नौजवानो का ड्राइविंग लाइसेंस हेतु रजिस्टेशन भी 60 बटालियन के द्वारा करवाया गया। जिससे वह अपने कार्य में दक्ष्य तथा अपने जीवन में स्वावलंबी बन सके। इस क्रम में गुरुवार को कमाण्डेन्ट आनन्द कुमार जेराई, के द्वारा अधिकारियो व कार्मिको को सुरक्षित ड्राइविंग करने की सलाह दी गयी। इस सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कमाण्डेंट-60 बटालियन के द्वारा कुल 15 नौजवानो को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस सुपूर्द किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।