चाकुलिया: 55 मज़दूर परिवारों को बसाने का सवाल

रेलवे भूमी पर बसे 55 मजदूर परिवार के साथ नगर पंचायत की अध्यक्ष ने की बैठक,कहा नपं क्षेत्र मैं सरकारी भूमी चिन्हित कर बसाने का होगा प्रयास :
चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में नया बाजार रेलवे भूमि पर बसे मजदूर परिवारों को रेलवे ने जो चार फरवरी तक भूमि खाली करने का नोटिस दिया है उसपर मजदूरों ने नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है. नगर पंचायत की अध्यक्ष संध्यारानी सरदार, पार्षद देवानंद सिंह, मलय रूहीदास, कांग्रेस के प्रखंड संयोजक विक्रम सिंह बीड़ी बस्ती पहुंचे और प्रभावित मजदूरों के साथ बैठक की.
बैठक में रेल भूमि पर बसे मजदूरों ने कहा कि वे वर्षो से झोपड़ी बना कर जीवन यापन कर रहे हैं. सरकार और जन प्रतिनिधियों से मिल कर कई बार सरकारी भूमि का पट्टा देने की मांग की. परंतु अबतक किसी ने पहल नही की है. मजदूरों ने कहा कि घर टूटने पर वे सभी बच्चों के साथ सड़क पर आ जाएंगे और खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश हो जाएगे. नपं अध्यक्ष संध्या रानी सरदार ने कहा कि वे अपने स्तर पर प्रयास करेंगी कि नपं क्षेत्र में सरकारी भूमि को चिन्हित कर परिवारों के नाम पट्टा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि वे विभाग के पदाधिकारी से मिलकर जल्द पहल करने की मांग करेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि रेल मंत्री और डीआरएम के नाम मांग पत्र सौंपकर कुछ समय लिया जाए ताकि परिवार अपनी व्यवस्था कर सके. मौके पर समीर गोस्वामी, भाटु पूर्ति, भुंदु पूर्ति, छोटु मुंडा, चन्द्रमोहन बोईपाई, कुनु मुंडा, डाक्टर मुंडा, बंगाली सुंडी, गीता कुई, मंगनी मुंडा, कारमी मुंडा, आरती मुंडा, जिमा पूर्ती, पार्वती मुंडा, चंम्पा मुर्मु, नागी सोय, लखी मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे.

Share this News...