लॉक डाउन में सृष्टि महिला समिति का अभियान जारी
जमशेदपुर : 15 मई संवाददाता सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की अध्यक्ष रानी गुप्ता लॉक डाउन शुरु होने के साथ ही काफी सक्रिय दिख रही हैं. वे विभिन्न क्षेत्रों में पांच हजार से अधिक मास्क का वितरण कर चुकी है. इनके अलावा बड़े पैमाने पर राशन सामग्री वे वितरण कर रही हैं. रानी गुप्ता का कहना है कि उनकी संस्था अपने दम पर यह सारा कार्य कर रही है. तीन सिलाई मशीनों के जरिये मास्क तैयार किया जा रहा है. इसमें घर के कपड़ों का अधिक उपयोग किया जा रहा है. गम्हरिया की कुछ महिलाएं भी मास्क तैयार कर रही हैं. वे एडीसी सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा साकची, सिदगोड़ा, गोलमुरी आदि थाना को भी मास्क प्रदान कर चुकी है. इनके अलावा परसुडीह थाना सहित कई थाना को उन्होंने सैनिटाइज करने का भी कार्य किया है. साथ ही खड़ंगाजार, बारीडीह, बिरसानगर, दस नं. बस्ती आदि में भी उन्होंने सेनिटाइजर का छिड़काव कराया है. वे लोगों से सहयोग के तौर पर राशन ले रही हैं और उसे जरुरतमंदों के बीच बांटा जा रहा है.