5 crore नकद : यात्री बस में पैसों की ढुलाई : Gumla : रांची से आया IT

गुमला, गुमला पुलिस ने एक युवक को पैसों से भरे बैग के साथ हिरासत में लिया है. पांच बैग हैं. इनमें चार बड़ा व एक छोटा बैग है. बैग में पांच से सात करोड़ रुपये होने की संभावना है.
गुमला थाना की पुलिस ने राउरकेला निवासी मो फरीद को हिरासत में लेकर बुधवार की सुबह से लेकर देर शाम तक पूछताछ करती रही. फरीद के दो दोस्त मो कैफ व मो कादिर की पुलिस तलाश कर रही है. ये दोनों युवक गुप्ता बस से बीच रास्ते में ही उतरकर भाग गये हैं. पुलिस के अनुसार मो फरीद अपने दो साथियों के साथ दिल्ली से बाय रोड बस से निकला था. अलग-अलग जिलों में बस बदलने के
बाद तीनों युवक डाल्टेनगंज पहुंचे, जहां गुप्ता नाम यात्री बस में सवार होकर गुमला के रास्ते से होकर ओडिशा के राउरकेला जा रहे थे. तभी गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना पर फरीद को दबोच लिया.

गुप्त सूचना पर पुलिस को मिली कामयाबी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुप्ता बस में कुछ लोग पांच बैग के साथ राउरकेला जा रहे हैं. वे गुमला के रास्ते से होकर गुजरेंगे. बैग में करोड़ों रुपये हैं. इस सूचना पर गुमला पुलिस ने मजिस्ट्रेट के साथ मंगलवार की रात को चंदाली के समीप वाहनों को रोककर जांच अभियान शुरू किया. तभी चंदाली से गुमला आ रही गुप्ता बस को रोककर जांच की गयी. मो फरीद को पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा. साथ ही बस में रखे पांच बैग को भी जब्त किया. पुलिस रात को ही फरीद को बैग के साथ थाना ले आयी. इसके बाद बुधवार की सुबह से लगातार उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ
में फरीद ने बताया है कि बैग में पैसा है. कुछ कीमती सामान भी है. इधर, पुलिस ने थाना के एक कमरे में पैसों से भरे बैग को सील कर दिया है. साथ ही इनकम टैक्स विभाग के लोगों को इसकी सूचना दी. रांची से इनकम टैक्स के पांच सदस्य गुमला पहुंच गये हैं. रात आठ बजे तक पैसों से भरे बैग को नहीं खोला गया था.
इनकम टैक्स की टीम गुमला पहुंची
करोड़ों रुपये मिलने की सूचना के बाद बुधवार को रांची से इनकम टैक्स की पांच सदस्यीय टीम गुमला पहुंची. एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब व एसडीओ रवि जैन की मौजूदगी में संदिग्ध युवक मो फरीद से पूछताछ की गयी. इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कहा कि पूछताछ के बाद बैग की जांच की जायेगी. बैग में कितना पैसा है. इसकी गिनती के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगाने के संबंध में कहा कि जरूरत पड़ेगी, तो बैंक से नोट गिनने वाली मशीन भी मंगवायी जायेगी.

एसपी डॉ एहतेशाम क्या बोले
एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुमला पुलिस ने मंगलवार की रात गुप्ता बस से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उसके पास से पांच बैग बरामद हुआ है. संदिग्ध के अनुसार सभी बैग में पैसे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बैग को जब्त कर गुमला थाना के एक कमरे में सील कर रखा गया है. संदिग्ध से पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति राउरकेला का
निवासी है.

Share this News...