चक्रधरपुर ।
इन दिनों विद्युत विभाग की सख्ती से कार्रवाई बकायेदारों पर चल रही है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के एसडीओ मनोज कुमार निराला ने बताया कि किसी भी उपभोक्ता का बिजली बिल अगर 5000 से अधिक बकाया है तो हर हाल में कनेक्शन काट दिया जाएगा ।
उन्होंने बकायेदारों को तत्काल भुगतान करने की अपील किया है इन दिनों विद्युत विभाग के कर्मचारी भी लगातार शहर में घूम घूम कर इसकी सूचना दे रहे हैं और भुगतान नहीं करने वालों का कनेक्शन काटा जा रहा है अब तक सैकड़ों लोगों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है ।
हालांकि विद्युत विभाग की सख्ती के बाद भुगतान भी तेजी से हो रहा है।