देश और दुनियां में आए दिन कोई ना कोई कंपनी स्टैबलिश हो रही है और वह तेजी से ग्रो कर रही है. इस बीच, ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में एक भारतीय शख्स का नाम सामने आया है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाता है. हम बात कर रहे हैं जगदीप सिंह की, जो दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी हैं, जिनकी सालाना इनकम ₹17,500 करोड़ (करीब 2.1 अरब डॉलर) है.
क्या करते हैं जगदीप सिंह?
जगदीप सिंग टेक्नोलॉजी और क्लीन एनर्जी सके उभरते हुए क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनी क्वांटमस्केप के CEO रह चुके हैं. उनका नेतृत्व भारतीय उद्यमियों के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक है, जो नजरिए और पक्के संकल्प वाले लोगों के लिए उभरते क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों को दर्शाता है. अगर इनके हर दिन की कमाई देखें तो एवरेज 48 करोड़ रुपये है, जो उनकी कंपनी के महत्वपूर्ण फाइनेंशियल प्रदर्शन को दर्शाती है.
कहां तक पढ़े हैं जगदीप
बिजनेस टुडे पर छपी खबर मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह की एजुकेशन योग्यता में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बी.टेक और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले से एमबीए की डिग्री शामिल है. इस मजबूत शैक्षणिक आधार के साथ-साथ कई कंपनियों में एक दशक से अधिक के अनुभव ने उन्हें 2010 में क्वांटमस्केप लॉन्च करने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान किए.
ईवी सेक्टर में काम करती है इनकी कंपनी
रिर्पोट में कहा गया है कि उनके नेतृत्व में कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऊर्जा भंडारण समाधान में लीडर बन गई है, जो ठोस-अवस्था वाली बैटरियों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो पारंपरिक लिथियम-आयन बैटरियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन, तेज चार्जिंग समय और बेहतर सुरक्षा का वादा करती हैं.
सीईओ से दिया था इस्तीफा
फिलहाल जगदीप सिंह ने क्वांटमस्केप के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया और फरवरी 2024 में शिवा शिवराम को यह पद सौंप दिया, लेकिन वे कंपनी के निदेशक मंडल में बने रहेंगे. सीईओ के रूप में सिंह के कार्यकाल के दौरान, क्वांटमस्केप ने महत्वपूर्ण वृद्धि का अनुभव किया, जिसने उनके प्रभावशाली वेतन पैकेज में योगदान दिया, जिसमें स्टॉक विकल्प शामिल हैं जिनकी कीमत 2.3 बिलियन डॉलर तक हो सकती है.
बिल गेट्स में भी किया है निवेश
क्वांटमस्केप की अभिनव तकनीक इसे स्वच्छ परिवहन के लिए वैश्विक प्रयास में सबसे आगे रखती है. कंपनी ने बिल गेट्स और वोक्सवैगन समेत उद्योग के दिग्गजों से महत्वपूर्ण निवेश आकर्षित किया है, जिससे ईवी और स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्रों में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में इसकी भूमिका मजबूत हुई है.