चांडिल । चांडिल स्थित सिंहभूम कॉलेज चांडिल में यूजी सेमेस्टर 5 की परीक्षा चल रही हैं। यहां देखो और लिखो वाली परीक्षा चल रही हैं, जिससे कॉलेज प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही हैं। परीक्षा देने वाले विद्यार्थी खुलेआम मोबाइल एवं पुर्जी की मदद से नकल कर रहे हैं, जिसके कई वीडियो भी सामने आया है। बताया जाता है कि आज सिंहभूम कॉलेज में यूजी सेमेस्टर 5 के विद्यार्थियों के लिए राजनीति विज्ञान (पॉलिटिकल साइंस) की परीक्षा आयोजित थी। जहां प्रायः सभी परीक्षार्थी किताबें, मोबाईल फोन, पुर्जी की मदद से पेपर लिख रहे हैं।
टेस्ट है, फाइनल परीक्षा नहीं, कल से कड़ाई की जाएगी : प्रिंसिपल
परीक्षा में विद्यार्थियों द्वारा नकल किए जाने के सवाल पर सिंहभूम कॉलेज के प्रिंसिपल बीएन प्रसाद ने पहले तो सीधे तौर पर कहा कि यह फाइनल परीक्षा नहीं है, टेस्ट परीक्षा है। फिर कहा कि विषयवार शिक्षकों को ही परीक्षा में निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि जिस विषय की परीक्षा आयोजित होती हैं, उन्हीं शिक्षकों द्वारा परीक्षा का प्रश्न पत्र भी तैयार किया जा रहा है। प्रिंसिपल ने चौकानें वाली बात भी कहा कि इसके पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में कड़ाई करने के कारण छात्र संघटनों द्वारा कॉलेज प्रशासन एवं यूनिवर्सिटी के खिलाफ विरोध किया गया था। पुतला फूंका गया था और छात्र संगठनों द्वारा पढ़ाई नहीं करवाए जाने की बात कही थी। इसके चलते टेस्ट परीक्षा में ज्यादा कड़ाई करने से शिक्षक भी डरते हैं।
कॉलेज प्रशासन को कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करना चाहिए : सनातन गोराई
अखिल भारतीय छात्र संघ के नेता सनातन गोराई ने परीक्षा में हुई कदाचार को लेकर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन को कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करना चाहिए ताकि कॉलेज की प्रतिष्ठा बनी रहे। उन्होंने कहा कि फाइनल हो अथवा टेस्ट परीक्षा किसी भी परीक्षा में विद्यार्थियों को कदाचार करने की छूट नहीं देना चाहिए, इससे विद्यार्थियों के भविष्य पर असर पड़ेगा।