आज से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका, टीएमएच में बढ़ाए गए कोरोना वैक्सीन को लेकर बनाए गए काउंटर

जमशेदपुर। आज से जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी इसे देखते हुए एक और जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में जिले में 55 सेंटर बनाए हैं। जिनमें सरकारी सेंटर 23 प्राइवेट सेंटर 27 बनाएगा। जिले में 13 स्थाई सेंटर बनाए गए हैं। 5 सेंट्रलाइज सेंटर बनाए गए हैं। सरकारी सेंटर निशुल्क फैशन दी जाएगी जबकि प्राइवेट सेंटर पर ₹250 प्रति डोज शुल्क देना होगा । 26 मार्च से टाटा स्टील कर्मचारियों को भी वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया। अब तक जो 45 वर्ष से अधिक बीमार लोग थे उन्हें वह 60 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी वही अब 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। ऐसे में टीएमएच में कर्मचारियों की संख्या बढ़ेगी साथ ही प्राइवेट लोगों को भी भीड़ बढ़ेगी इसे देखते हुए अब तक चार काउंटर बनाए गए थे। आज से काउंटर पर वैक्सीन दी जाएगी।
इन जगहों पर मिलेगी नि:शुल्क वैक्सीन
एमजीएम मेडिकल कॉलेज, डिमना चौक
एमजीएम अस्पताल, साकची
सदर अस्पताल, परसुडीह
रेड क्रास सोसाइटी, साकची
सामुदायिक भवन, धतकीडीह
सेवा सदन, सोनारी
शहरी पीएचसी, बिरसानगर जोन नंबर-5
सामुदायिक भवन, नामदा बस्ती
सामुदायिक भवन, बारीडीह
सामुदायिक भवन, बारीडीह
सामुदायिक भवन, भालुबासा
गांधी स्कूल, मानगो
राजस्थान भवन, डिमना रोड
सीएचसी, बहरागोड़ा
सीएचसी, चाकुलिया
सीएचसी, डुमरिया
सीएचसी, घाटशिला
सीएचसी, जुगसलाई
सीएचसी, मुसाबनी
सीएचसी, पटमदा
सीएचसी, पोटका
————————–
इन जगहों पर 250 रुपये लगेंगी शुल्क
टीएमएच, बिष्टुपुर
टाटा मोटर्स अस्पताल, टेल्को
मर्सी अस्पताल, बारीडीह
उमा हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे
मयंक मृणाल, डिमना रोड
एपेक्स हॉस्पिटल, बाराद्वारी
किडनी केयर, साकची
स्टील सिटी नर्सिंग होम, बिष्टुपुर
गुरुनानक हॉस्पिटल, मानगो
संत जोसफ हॉस्पिटल, नेशनल हाइवे
गंगा हॉस्पिटल, डिमना रोड
डीके मिश्रा क्लीनिक, साकची
होली केयर हॉस्पिटल, साकची
स्वर्णरेखा नर्सिंग होम
संजीव नेत्रालय, डिमना रोड
लक्ष्मी नर्सिंग होम
टिनप्लेट हॉस्पिटल
सांई पॉली क्लीनिक
राजस्थान सेवा सदन, जुगसलाई
स्मृति सेवा सदन
सांई सेवा सदन
– सिंह नर्सिंग
– रेनो प्लस
– दया हॉस्पिटल, मानगो
– एएसजी आई हॉस्पिटल

Share this News...