जमशेदपुर, 3 जून (रिपोर्टर): जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. जिले में 43 कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि अलग-अलग अस्पताल से ठीक होकर 148 लोग घर पहुंचे. कोरोना से दो लोगों की मौत हुई.
गुरुवार को जिले में 7496 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 43 पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर 1136, ट्रूनेट मशीन से 279 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 6081 लोगों की की गई. 1136 में 15, 279 में 22 व 6081 में छ: लोग पॉजिटिव मिले. अलग-अलग अस्पताल से ठीक होकर 147 लोग घर पहुंचे. कोरोनो से दो लोगों की मौत हुई. कोरोना से बिरसानगर के 43 वर्षीय व्यक्ति व टेल्को के 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत कांतिलाल गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में मौत हुई. जिले में अब तक 1029 लोगों की मौत हुई है. अब तक जिले में 50339 मरीज मिले हैं जबकि 48473 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले में 837 संक्रमित मिले हैं. जिले में रिकवरी दर घट कर 96.38 प्रतिशत जबकि राज्य में 96.36 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 92.50 प्रतिशत है.
———————-
जिले में ली 3387 लोगों ने कोरोना वैक्सीन
जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान जारी है. गुरुवार को जिले में 3387 लोगों ने कोरेाना वैक्सीन का पहला डोज जबकि 641 लोगों ने दूसरा डोज लिया. अब तक जिले में 312134 लोगों ने पहला जबकि 68555 लोगों ने दूसरा डोज लिया. सरकारी सेंटर पर 2886 जबकि निजी सेंटर पर 501 लोगों ने वैक्सीन ली.