जमशेदपुर, 5 मई : जमशेदपुर वैटरन स्पोटर्स क्लब के तत्ववाधान में पहली 40+ ईस्ट जोन मास्टर्स टी-20 प्रतियोगिता कल से कीनन स्टेडियम में खेली जाएगी. 8 मई तक होने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन कल सुबह 10 बजे हेड स्पोटर््स टाटा स्टील आशीष कुमार करेंगे. बारिश के कारण कल धनबाद डायमंड्स और गिरीडीह डायनामाइट के बीच का उद्घाटन दूसरे अर्ध में खेला जाएगा वैटरन क्रिकेट इंडिया के बैनर तले होने वाले इस आयोजन को टाटा स्टील खेल विभाग टीएसएफ, जेमीपाल और जेएससीए का समर्थन है. प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक अविनाश कुमार ने बताया कि इसमें 6 टीमें जमशेदपुर वैटरन्स, धनबाद डायमंड्स, गिरीडीह डायनामाइड, पीटी एमएल आसनसोल, चाईबासा चैलेंजर्स और कलिंगा वारियर्स ओडिशा की टीमें भाग ले रही है. सुबह 10 बजे से चाईबासा और आसनसोल के बीच मैच होगा. अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार, बंगाल और ओडिशा के कई पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं .कल ओलंपियन हरभजन सिंह और अंतर्राष्ट्रीय साइकलिस्ट सतवीर सिंह के हाथों मैन आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। सभी टीमें आज देर शाम तक जमशेदपुर पहुंच गयी हैं।