कलकत्ता हाईकोर्ट में नारदा केस में तृणमूल कांग्रेस के चार नेताओं की जमानत से जुड़े मामले में शुक्रवार को सुनवाई जारी है। ये सभी नेता सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद से 17 मई से हिरासत में हैं। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (सीबीआई के लिए), सीनियर एडवोकेट एएम सिंघवी और सिद्धार्थ लूथरा (टीएमसी नेताओं के लिए), एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता पेश हुए। कलकत्ता हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि गिरफ्तार किए गए चारों टीएमसी नेताओं को हाउस अरेस्ट में रखा जाए और उन्हें सभी चिकित्सा सुविधाएं दी जाएं।