Ranchi,6 Oct: झारखंड हाईकोर्ट को 4 नए न्यायाधीश मिले हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा झारखंड हाईकोर्ट से संबंधित न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले में 5 नाम प्रस्तावित किए गए थे. इनमें से चार नामों को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है. जिन चार नामों को स्वीकृति मिली है, उनमें गौतम कुमार चौधरी ,अंबुज नाथ ,नवनीत कुमार और संजय प्रसाद के नाम शामिल हैं.
अधिसूचना जारी की गयी
केंद्र सरकार की सहमति के बाद राष्ट्रपति भवन एवं केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग की ओर से नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जिन नामों को कोलेजियम की मंजूरी मिली है, वे सभी पांच जज न्यायिक सेवा के अधिकारी हैं. जिन 4 लोगों के नाम की मंजूरी मिली है. उनमें झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, रांची सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश नवनीत कुमार, ज्यूडिश्यिल एकेडमी के निदेशक गौतम कुमार चौधरी और लॉ सेक्रेटरी संजय प्रसाद शामिल हैं. फिलहाल झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत 15 न्यायाधीश हैं. इन नए जजों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 19 हो जाएगी.
माननीय जज गौतम कुमार चौधरी ,अंबुज नाथ, नवनीत कुमार एवं संजय प्रसाद को झारखंड हाईकोर्ट का जस्टिस बनाए जाने पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बधाई दी।