Jamshedput ,3 March.टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवन जी टाटा को टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी समेत कई अधिकारियों ने आज श्रद्धांजलि दी।
टाटा स्टील परिसर में स्थापित संस्थापक की भव्य मूर्ति के सामने समारोह का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार कम लोगों को आमंत्रित किया गया था। अलग-अलग कंपनियों के प्रबंध निदेशक और अन्य वरीय अधिकारियों ने मार्च पास्ट कर संस्थापक को श्रद्धांजलि दी। पोस्टल पार्क स्थित संस्थापक की प्रतिमा पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ,रतन टाटा, एन चंद्रशेखरन समेत अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि पिछला करीब 12 महीना कठिन समय व चुनौतीपूर्ण रहा । कई लोगों ने अपनों को खोया। लेकिन कोरोना महामारी में भी टाटा ग्रुप ने रतन टाटा के विजन और वित्तीय सहयोग से फूड, हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग की तरफ पहल जारी रखा। इस काम में कंपनी कर्मचारी व परिवार के लोग आगे आए । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में शहर के सीएसआर के क्षेत्र में लगातार पहल जारी है । रतन टाटा खुद जमशेदपुर आए हैं ।उन्होंने अपनी आंखों से इसे देखा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले कुछ महीने में स्थिति सामान्य हो जाएगी। लोगों का लाइफ स्टाइल फिर से उसी गति से आगे बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजनेस के साथ सामुदायिक विकास को लेकर हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं ।