जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में धालभूम के अनुमंडलाधिकारी पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई जिसमें जिले में मार्च माह में हुई सड़क दुर्घटनाओं, उनके कारण, ट्रैफिक पुलिस, उत्पाद विभाग की कार्रवाई तथा सड़क सुरक्षा को लेकर चलाये गए जागरूकता अभियान आदि की समीक्षा की गई । जिला प्रशासन तथा अन्य स्टेक होल्डर द्वारा उठाये गए सुरक्षात्मक उपायों से पिछले कुछ माह के तुलना में मार्च महीने में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई, हालांकि मार्च में हुई 20 सड़क दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मृत्यु तथा 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए । गलत दिशा में वाहन चलाना, नेशनल हाईवे में ओवर स्पीडिंग, रैश ड्राइविंग सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण रहे । एसडीएम धालभूम द्वारा सभी दुर्घटनाओं के कारणों की गहन समीक्षा की गई तथा शहर के अंदर कुछ जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए । साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।
‘स्कूल बसों के फिटनेस, मेंटेनेंस की जांच करें’
जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने ट्रैफिक पुलिस एवं रोड सेफ्टी टीम को बाइक चलाकर स्कूल आने वाले नाबालिग बच्चों की जांच कर कार्रवाई का निदेश दिया। उन्होने स्कूल बसों का मेंटेनंस, फिटनेस जांचने की भी बात कही । उन्होने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्कूल प्रबंधन बसों को दुरूस्त रखें, अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही रोड सेफ्टी एवं शिक्षा विभाग को स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर सघन जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया ।
पुलिस की जांच देख भागने वाले वाहन चालकों को भेजें ऑनलाइन चालान
एसडीएम धालभूम ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोग जागरूक हों तथा अनुपालन करें नहीं तो प्रशासन की कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मॉडिफाईड साइलेंसर तथा रैश ड्राइविंग करने वाले युवाओं पर सख्ती के निर्देश दिए । वैसे गैराज या मोटर मैकेनिक जो साइलेंसर मॉडिफाई करते हैं उनका भी औचक जांच कर कार्रवाई का निदेश दिया गया । वाहन जांच के दौरान पुलिस को देख वाहन भगाने वाले युवा के वाहनों का नंबर नोट कर ऑनलाइन चालान भेजने का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि लोगों को समझना होगा कि प्रशासन की ये सारी कवायद लोगों के जानमाल की सुरक्षा को लेकर ही है, आप नियमों का अनुपालन करें, प्रशासन आपके साथ है ।
मार्च माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर करीब 40 लाख रू. का जुर्माना वसूला गया वहीं 368 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किए गए । एसडीएम धालभूम ने यह कार्रवाई और तेज करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि किसी भी हाल में ट्रिपल राइडिंग, बिना हेल्मेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक कार्रवाई से नहीं बचने चाहिए। सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वालों पर भी नियमित कार्रवाई का निदेश दिया गया। उत्पाद विभाग द्वारा एन.एच एवं एस.एच के लाइन होटल एवं ढाबों में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करते हुए पिछले माह 15 मामले दर्ज किए गए जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
प्रियंका झा फर्स्ट, स्वागता बनर्जी सेकंड तथा अंशिका को मिला थर्ड प्राइज
जिलेवासियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने को लेकर परिवहन कार्यालय द्वारा जनवरी माह में जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया था । इस प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर एसडीएम धालभूम ने सम्मानित किया । प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहीं प्रियंका झा को 2 हजार रू, दूसरे स्थान पर रहीं स्वागता बनर्जी को 1500 रू. एवं तीसरे स्थान पर रहीं अंशिका अन्या को 1000 रू. का नगद पुरस्कार मिला।