जमशेदपुर। कोरोना का कहर पूरे देश के साथ-साथ राज्य में वह जिले में भी लगातार जारी है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के काफी प्रयास के बाद भी जारी है। लगातार मौत का सिलसिला चल रहा है। पिछले 3 दिनों में जिले में कोरोना से 36 लोगों को मौत हो चुकी है जबकि उन्नीस सौ 6 लोग पॉजिटिव है । दिनोंदिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ता जा रहा है स्थिति यह है कि अब सरकारी हो या निजी अस्पताल मैं कोरोना वरीज ओं को बेड मिलना मुश्किल हो गया है। जमशेदपुर की स्थिति ऐसी हो गई है कि लोगों में दहशत बन गया है लेकिन उनके साथ यह बड़ी मजबूरी है अपने साथ साथ परिवार की जीविका जीविका चलाना जिसे देखते लोग भले ही घर से निकल रहे हैं लेकिन उनमें दहशत कट ऑफ दिखाई देने लगता है। जिले की हालात ऐसे हो गई है कि जिला प्रशासन स्वास्थ विभाग के लाख प्रयास के बाद लोगों की जीत बाजार हो या सड़क हो या चौक चौराहा लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। हालांकि लोगों में कोरोना को लेकर को लापरवाही भी दिखती है लोग बिना काम के सड़कों पर घूमते फिरते मिल रहे हैं मानो उन्हें ऐसा लग रहा है कि कोरोना का लेकर कोई दहशत ना हो।