कदमा में तीन परिवार के 12 व सोनारी में दो परिवार के सात लोग corona पॉजिटिव,जमशेदपुर में मिले 35 पॉजिटिव,

जमशेदपुर, 27 मार्च : जिले में कोरोना मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है. शनिवार को जिले में 35 पॉजिटिव मिले जिनमें कदमा में तीन परिवार के 12 व सोनारी में दो परिवार के सात लोग पॉजिटिव मिले. संक्रमितों में अन्य मरीज साकची, बिष्टुपुर सीएच एरिया, गोलमुरी, टेल्को समेत अन्य क्षेत्र के हैं.
शनिवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या मेें बढ़ोतरी होने लगी है. शनिवार को 1921 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें 35 पॉजिटिव मिले. कोरोना पॉजिटिव 35 लोगों में 19 कदमा व सोनारी क्षेत्र के हैं जबकि मानगो के तीन लोग हैं. कदमा में तीन परिवार के 12 लोग जबकि सोनारी में दो परिवार के सात लोग पॉजिटिव मिले हैं. लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देख कर लोगों में दहशत का माहौल है. मानगो में तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं. कदमा में रहने वाले तीन परिवार व सोनारी में दो परिवार के मकान को सील कर दिया गया है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग जांच कर रही है कि मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री क्या हैं. जिले में 19 लोग संक्रमण मुक्त हुए. जिले में अब तक 18661 मरीज मिले हैं जबकि 18064 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 222 हो गई है. जिले की रिकवरी दर घट कर 96.98 प्रतिशत जबकि राज्य की 97.95 प्रतिशत है. राज्य की रिकवरी दर 95.10 प्रतिशत है.
——————

Share this News...