गोईलकेरा थाना के विभिन्न कांडो के वांछित अपराधी भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य बाजार में खरीददारी करते गिरफतार किए गए हैं. सदस्यों के क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी।जिसके सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु एएसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। उक्त तीनो नक्सली सिनु सुरिन ऊर्फ मुंडा,रांदो बोईपाई व अर्जुन मुंडा,गितिलिपी बाजार से दैनिक उपयोगी सामान खरिदने आया था।इस दौरान सीआरपीएफ व जिला पुलिस के सयुंक्त टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।मालूम हो गिरफ्तार तीनों नक्सली क्षेत्र में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए क्षेत्र में आईईडी बम लगाने के आरोपी है।वहीं छोटा कुईडा के ग्रामीण सिंगराई पुर्ती की मृत्यु इनके द्वारा ही लगायें गये आईईडी की चपेट में से मौत हो गई थी।