:49 लाख के साथ हावड़ा से कोलकाता पुलिस ने पकड़ा था
रांची: कैशकांड में पकड़े गए कांग्रेस के तीनों निलंबित विधायकों को कलकत्ता हाई कोर्ट से बुधवार को जमानत मिल गई है। 30 जुलाई को कोलकाता पुलिस ने इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 49 लाख कैश के साथ पकड़ा था। उसके बाद से ही ये तीनों न्यायिक हिरासत में थे।
कोर्ट ने इसके अलावा भी दो अन्य लोगों को भी जमानत दी है। उनमें से एक गाड़ी का ड्राइवर और एक इरफान अंसारी का सहयोगी है। जानकारी के अनुसार इन तीनों को अपने पासपोर्ट जमा करने होंगे। बता दें कि कोलकाता पुलिस के द्वारा इनकी गिरफ्तारी के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने इन्हें निलंबित कर दिया था।
30 जुलाई को तीनों कोलकाता सदर स्ट्रीट के एक होटल में वे दिन के 3.10 बजे पहुंचे थे, फिर 40 मिनट बाद 3.50 बजे निकल गए थे। इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें इन विधायकों की गाड़ी उक्त होटल के पास दिखी थी।
फॉर्च्यूनर में था नोटों का बंडल
हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतीक्षा झाखरिया ने बताया था कि शनिवार को विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सेल कोंगारी और इरफान अंसारी फॉर्च्यूनर में जा रहे थे। जानकारी मिली थी कि पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में हृ॥-16 से निकल रही फॉर्च्यूनर में बड़ी मात्रा में कैश है। नाकेबंदी कर हमने गाड़ी रोकी तो जानकारी सही निकली। गाड़ी में नोटों के बंडल थे। पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस फॉर्च्यूनर को जांच के लिए रोका था। इसी गाड़ी से पुलिस को कैश बरामद हुआ है। इस पर तीनों विधायक सवार थे।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस फॉर्च्यूनर को जांच के लिए रोका था। इसी गाड़ी से पुलिस को कैश बरामद हुआ है। इस पर तीनों विधायक सवार थे।
काले रंग की फॉर्च्यूनर बोकारो के किसी नईम अंसारी के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन उसके आगे विधायक जामताड़ा का बोर्ड लगा हुआ है। गाड़ी गुवाहाटी से बंगाल की तरफ आ रही थी। गाड़ी में कैश मिलने को लेकर बंगाल पुलिस को पहले से इनपुट मिला था। यह इनपुट झारखंड और दिल्ली से मिला था, जिसके बाद बंगाल पुलिस हरकत में आई।