जमशेदपुर, 22 मार्च : जिले में कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी होती जा रही है. जिले में 2336 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 28 पॉजिटिव मिले.सोमवार को जिले में 2336 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 28 पॉजिटिव मिले. जिले में 10 संक्रमण मुक्त हुए. आरटी पीसीआर से 1639, ट्रूनेट मशीन से 256 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 441 लोगों का किया गया. 1639 में 19, 256 में सात व 441 में दो पॉजिटिव मिले. अब तक जिले में 18523 मरीज मिले हैं जबकि 17992 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले मेंं 156 संक्रमित हो गए. जिले की रिकवरी दर 97.28 प्रतिशत जबकि राज्य की 98.47 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 96 प्रतिशत है.
———————-
जिले में 3009 लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन
सोमवार को जिले में 3009 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली. शहरी क्षेत्र के 2564 लोगों ने जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 445 लोगों ने टीकाकरण कराया.
जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या फिर से बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन को लेकर टीकाकरण अभियान चला दिया है. सोमवार को जिले में 3009 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज जबकि 1041 लोगों ने दूसरा डोज लिए. जिले में अब तक 44635 लोगों ने पहला जबकि 14696 लोगों ने दूसरा डोज लिए हैं. शहरी क्षेत्र के 2564 लोगों ने पहला डोज जबकि 396 लोगों ने दूसरा डोज लिए. ग्रामीण क्षेत्रों में 445 लोगों ने पहला जबकि 645 लोगों ने दूसरा डोज लिए. शहरी क्षेत्र में एनयूएचएम अर्बन में बने सेंटर पर 964 लोगों ने वैक्सीन दी गई. ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक जुगसलाई में 95 लोगों ने वैक्सीन ली.
————————–
टाटा स्टील कर्मचारियों को लगेगा एडीएमएच कैम्पस में टीका
टाटा स्टील कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन लेने के लिए गाइडलाइन जारी होने के बाद अब वैक्सीन लेने के लिए कैम्पस भी तय कर दिया गया. कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन एडीएमएच कैम्पस बारीडीह में संचालित टीएमएच क्लिनिक में दी जाएगी. सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक व दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक सेंटर में वैक्सीन दी जाएगी. टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से जारी आदेश के तहत कंपनी में कार्यरत कर्मचारी जिनकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है और गंभीर बीमारी से पीडि़त है या जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्हें वैक्सीन दी जाएगी.