27 को होगा गौरांगकोचा जीवन डूँगरी में सरहुल व बाहा पर्व

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड के गौरांगकोचा स्थित जीवन डूँगरी सारना स्थल एवं नव निर्मित आदिवासी कला एवं सांस्कृतिक भवन में सोमवार को बाहा व सरहुल पर्व मनाने को लेकर नायके बाबा धनेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें आगामी दिनांक 27 मार्च शुक्रवार को होने वाली बाहा व सरहुल को लेकर विचार मंथन किया गया. इस दौरान मांझी बाबा ने बताया कि गौरांगकोचा सारना जाहेर मैदान जीवन डुँगरी में बाहा व सरहुल महोत्सव का आयोजन बड़ी धुम धाम से 27 मार्च 2020 को किया जायेगा. इस मौके पर रंजीत टुडू, गणेश चन्द्र टुडू, कर्मा किस्कू, ज्योति लाल बेसरा, गोविन्द बेसरा, जगन्नाथ किस्कू, अभिराम मुर्मू, मधुसुदन हेम्ब्रम, महावीर हाँसदा, दिलीप मार्डी, सिलु सारना, सूर्या हेम्ब्रम, नरेन हाँसदा, लम्बोदर हाँसदा आदि उपस्थित थे.

Share this News...