चार कोरोना वैक्सीन सेंटर पर 229 लोगों को लगे टीके

केन्द्र पर 400 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था
सदर अस्पताल व टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में शुरू हुआ वैक्सीन का काम
जमशेदपुर, 25 जनवरी (रिपोर्टर): जिले में एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल व टीएमएच में कोरोना वैक्सीन सेंटर के बाद सोमवार से सदर अस्पताल व टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया. सोमवार को चार कोरोना वैक्सीन सेंटर पर 229 लोगों को टीके दिए गए.
जिले में चार कोरोना वैक्सीन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान चला. सोमवार से सदर अस्पताल व टाटा मोटर्स हॉसिप्टल में भी काम शुरू हो गया है. एक केन्द्र में सौ लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में चार कोरोना वैक्सीन सेंटर पर चार सौ लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 229 लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके दिए गए. सदर अस्पताल में एसीएमओ व जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल व जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. ए के लाल की देखरेख में टीकाकरण अभियान शुरूआत किया गया. वहीं, टाटा मोटर्स अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. आर एन झा की देखरेख में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. टाटा मोटर्स अस्पताल में पहला टीका महिला व प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डा. शिप्रा व उसके बाद मेडिसीन विभाग के डा. आर के ठाकुर को दिया गया. सिविल सर्जन सदर अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर भी पहुंचे और स्थिति से अवगत हुए. सदर अस्पताल में पहला टीका सिविल सर्जन कार्यालय के ही चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी राजू को दिया गया. इसके बाद एक पूर्व डॉक्टर डा. ए के पालित, सदर अस्पताल की नर्स मीना झा व मौसमी रानी को टीका दिया गया. सभी को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में इंतजार करने को कहा गया. मरीजों को किसी तहर के साइड इफेक्ट होने पर उन्हें इलाज करने के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया. ताकि किसी तरह का साइड इफेक्ट सामने आए तो उसे दूर किया जा सकें. टीएमएच में करीब तीन हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया जाना है, जबकि एमजीएम में एक हजार लोगों को टीका पडऩा है.
———————-
कोरोना वैक्सीन सेंटर दिए गए लोगों को टीके
टीएमएच: 42
एमजीएम: 51
सदर अस्पताल: 53
टाटा मोटर्स: 83
————————–
किस उम्र के कितने लोगों ने लिया टीका
उम्र – पुरुष – महिला
18 से 40 – 104 – 51
41 से 60 – 48 – 20
60 से ऊपर – 05 – 01

Share this News...