मांनगो बस स्टैंड में छापामारी- 22 किलो अवैध गांजा के साथ चार सप्लायर को गिरफ्तार

जमशेदपुर 1 मार्च संवाददाता सीतारामडेरा पुलिस ने मांनगो बस स्टैंड में 28 फरवरी की शाम छापामारी कर 22 किलो अवैध गांजा के साथ चार सप्लायर को गिरफ्तार किया। पूरे मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने प्रेस वार्ता में बताया कि सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मंडल को गुप्त सूचना मिली की उड़ीसा से अवैध गांजा बस के माध्यम से जमशेदपुर पहुंच रहा है इसी सूचना पर मांनगो बस स्टैंड में छापामारी कर चार कारोबारी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहार पश्चिम चंपारण थाना धना बंसी टोला निवासी रविंदर यादव, मुसहरी बिन टोली धनहा पश्चिम चंपारण निवासी मोती चंद्र कुशवाहा, थक रहा रूप ही कांड पश्चिम चंपारण निवासी लोरिक यादव और शुभ गोस्वामी है। बरामद गांजा की कीमत दो लाख बीस हजार रुपये है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि चारों गांजा का कारोबार करते हैं ओडिशा के बरहमपुर से गांजा लेकर बिहार के लिए जा रहे थे जिनको पटना और चंपारण में दो कारोबारी के पास माल की सप्लाई करना था उनका भी नाम इन लोगों के द्वारा बताया गया है परंतु उनकी गिरफ्तारी करनी है जिसके लिए नाम गुप्त रखा गया है तब पकड़े गए जब पटना जाने वाली बस का स्टैंड में इंतजार कर रहे थे। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मंडल के बयान पर अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है थाना प्रभारी का कहना है कि कल इन्हें मेडिकल जांच कराने के बाद और कोविड-19 की जांच के बाद जेल भेजा जाएगा।

Share this News...