जमशेदपुर, 9 अक्टूबर (रिपोर्टर) : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने बताया कि शहर के आठ स्थानों में ‘मुख्यमंत्री कैंटीन योजनाÓ की शुरुआत आगामी 20 अक्टूबर तक हो जाएगी. झारखंड की पहली योजना मंत्री परिषद से भी स्वीकृति मिल चुकी है. उक्त जानकारी उन्होंने आज सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि इसके तहत शहरवासियों को मात्र 10 रु. (पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 2 बजे तक) में स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. उन चयनित स्थानों में वाहन लगे रहेंगे. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. लोगों को खाना खिलाने का जिम्मा इस्कॉन की सहयोगी संस्था अन्नामृता फाउंडेशन को दिया गया है, जो पूर्व से ही मिड डे मिल का संचालन कर रहा है. जिन स्थानों को इसके लिये चयन किया गया है, उसमें बिष्टुपुर, साकची, सोनारी, मानगो, कदमा, सिदगोड़ा, बर्मामाइंस और जुगसलाई शामिल है. प्रेस वार्ता में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार भी मौजूद थे.
रांची व अन्य जिलों में भी जल्द शुरु होगी योजना
मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर के पश्चात जल्द ही रांची एवं दूसरे जिलों में इस योजना की शुरूआत करने की योजना है. इसके लिये पूर्व में मंगायेगये आठ चलंत वाहन को मरम्मत कराकर फाउंडेशन को सौंप दिया गया है. इस योजना की कुल कालत 20 रुपये है, जिसमें सरकार 10 रुपये फाउंडेशन को देगी.
निदेशक आज करेंगे समीक्षा
इस संबंध में विभागीय निदेशक संजय कुमार कल, गुरुवार को शहर पहुंचकर इसकी तैयारी की समीक्षा करेंगे. साथ ही जिला मुख्यालय में बैठक के साथ-साथ चिन्हित स्थलों का जायजा लेंगे. योजना से जुड़े प्रतिनिधियों से वार्ता कर इसके क्रियान्वयन पर दिशा-निर्देश देंगे. योजना के तहत चावल, दाल, सब्जी, चटनी आदि परोसे जाएंगे.