Baharagora: 11 हज़ार बिजली लाइन से 2 ग्रामीणों की मौत, बिना विभाग को बताए डेड लाइन हटाने के चक्कर में हुई वारदात

Baharagora,28 June: बहरागोड़ा प्रखंड के जाड़ापाल गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी । ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच कान्दन सोरेन एवं बोड़ोज हांसदा की मौत हो गयी। बताया जाता है कि जाड़ापाल गांव में एक टोला का ट्रांसफर खराब हो गया था । इस कारण एक टोला से दूसरे टोला में लकड़ी का खंभा गाढ़ कर उक्त तार ले जाया गया था । हालांकि, खराब ट्रांसफर को बदल कर नया लगा दिया गया है और पुराने एल टी लाइन को निष्किय कर दिया गया था। वहां ऊपर 11 हज़ार के वी का लाइन भी गुजर है। कनीय अभियंता रवि नायक ने पुलिस में जो सूचना दर्ज कराई है उसके अनुसार बिना विभाग को बताए डेड एल टी लाइन का तार जो लकड़ी के खंभे पर था, हटाने की कोशिश में 11 हज़ार के तार से संपर्क हो जाने के कारण यह बड़ा हादसा हो गया। घटना स्थल पर स्थानीय विधायक समीर महांती भी पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली । उनकी मौजूदगी में मृतकों को बिजली विभाग ने तत्काल 25 -25 हज़ार रु की सहायता राशि दोनों परिवारों को प्रदान की। 2 लाख रु की मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बिजली महाप्रबंधक ने यह जानकारी दी।

Share this News...