कोरोना ने टाटा स्टील के दो अधिकारियों को छीना, अबतक कंपनी के 48 लोगों की हो चुकी है मौत, 3 ठेका कर्मी भी शामिल


जमशेदपुर। जिले में कोरोना मरीजों की भले ही संख्या घट रही हो लेकिन जिले में कोरोना से लगातार मौत हो रही है । पिछले 24 घंटे में टाटा स्टील के दो अधिकारियों की मौत हुई है। उनका टीएमएच में इलाज चल रहा था। रविवार की रात टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट के एचआर विभाग की करीब 30 वर्षीय एक महिला अधिकारी की मौत हुई जबकि सोमवार की सुबह आईटी स्तर के एक हेड स्तर के अधिकारी की भी मौत हुई । अधिकारी की उम्र करीब 30 वर्ष है। टाटा स्टील के अब तक चार अधिकारी समेत 48 कर्मचारियों की मौत के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है। पिछले दिनों 3 ठेका कर्मचारियों की भी मौत हुई है।

Share this News...