Chakradharpur,18 Dec:चक्रधरपुर से रांची जा रही आरजू बस की टक्कर से दो मोटर साईकल सवार की मौत हो गयी। दोनों मृतक अपने गांव कामेगाड़ा से चक्रधरपुर आ रहे थे। टक्कर के बाद एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई ,जबकि दूसरे की मृत्यु चाईबासा सदर अस्पताल में हुई। घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में लोगों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया। यहां से गंभीर रूप से घायल युवक को सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गई
युवकों के नाम बुधन भूमिज व घासीराम भूमिज बताए गए हैं। उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद होता व दिनेश जेना ने अनुमण्डल अस्पताल पहुंचाया ।
बस को भागने के क्रम में कराईकेला के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने ज़ब्त किया। चालक मो शकील को हिरासत में ले लिया गया है।