झींकपानी: खेल-खेल में बच्चों ने पुआल की झोप$डी में लगाई आग,दो बच्चो की हुई मौत


गांव में मातम पसरा, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
चाईबासा कार्यालय, 23 मार्च : झींकपानी थाना के असुरा गांव मे आज सुबह हृदय बिदारक घटना घट गई। बच्चों ने खेल-खेल ने पुआल की बनी झोप$डी में आग लगा दी। देखते ही देखते आग की लपटे फैल गयी। सैक$डों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गये, लेकिन झोप$डी तक जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। एक चापानल में लगे मोटर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन कुछ देर के बाद पानी देना बंद कर रहा है। कुछ देर के बाद अग्निशमन की गा$डी पहूंची तो आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सबकुछ बर्बाद हो चुका था। रामवतार गोप का 3 वर्षीय राजवीर गोप बच्चा वहीं दम तो$ड दिया था, जबकि हल्की सांस चल रहे 100 प्रतिशत जले शिबु गोप का ढाई वर्षीय बच्चा पवन गोप सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तो$ड दिया। बताया जाता है कि गांव में माघे पर्व मनाया जा रहा था। आज माघे बासी पर्व का माहौल था। लोग खाने-पीने में व्यस्त थे। जब आग की लपटे उठी तो सभी दौ$डकर पहूंचे, तब तक आग भयावह रूप ले लिया था। बताया जाता है कि अग्निशमन की गा$डी सही समय पर नहीं पहूंची तो कई घर आग के चपेट में आ जाते । बताया जाता है कि एक बच्चे के हाथ में कुछ देर पहले माचिस देखा गया था। बच्चे सब पुआल के झोप$डी में खेल रहे थे और बगल में पुआल का थक्की भी लगायी गयी थी। संभवत: उसी दौरान खेल-खेल मे बच्चो ने माचिस जला दी हो, जिससे आग लगी और फेली। इस घटना के बाद पुरे गांव में मातम फैला हुआ है। बच्चे के माता-पिता एवं परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। सदर अस्पताल में राजवीर की मांग अपने पति से लिपट कर दहा$डे मार-मार कर रो रही थी। घटना के सूचना मिलने पर झींकपानी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दी है। अपर उपायुक्त एजाज अनवर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को घटना स्थल पर भेजकर पुरे मामले की जानकारी ली है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बच्चे के परिजनो को आपदा विभाग की ओर से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

Share this News...