नई दिल्ली, भारत बायोटेक और आइसीएमआर द्वारा निर्मित कोवैक्सीन (Covaxin) को ड्रग कंटोलर जनरल ऑफ इंडिया ने अपने दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल में मंजूरी दे दी है। डीजीसीआइ ने कोवैक्सीन का ट्रायल 2 से 18 साल के लोगों के बीच में किया है। इसके परीक्षण अगले 10 से 12 दिनों में शुरू किए जाएंगे। यह जानकारी नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वीके पॉल ने दी है।
गौरतलब है कि 11 मई को ड्रग कंट्रोलर जेनरल आॅफ इंडिया ने कोवैक्सीन को क्लीनिकल ट्राॅयल की अनुमति दे दी थी. डीसीजीआई ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आॅर्गनाइजेशन की सिफारिशों पर क्लीनिकल ट्राॅयल की अनुमति दी .
भारत बायोटेक ने पिछले साल ही 5-18 साल तक के बच्चों के वैक्सीन के लिए क्लीनिकल ट्राॅयल की अनुमति मांगी थी. उस वक्त सेंट्रल ड्रग रेग्यूलेटर ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था और यह कहा था कि वह पहले वयस्कों पर वैक्सीन के प्रभाव से संबंधित दस्तावेज पेश करे.