जमशेदपुर, 3 जून : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिस तरह से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगोंं को कोरोना वैक्सीन देने का काम चल रहा है उससे अब सवाल उठने लगा है कि किस तरह से लोगों को टीकाकरण देने का अभियान सफल होगा. जिले में अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के मात्र 3.95 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन दी गई है. पिछले कुछ दिनों से युवाओं को वैक्सीन देने का काम चल रहा है उससे टीकाकरण अभियान को बंद ही माना जा सकता है.
जिले में 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान काफी धीरे-धीरे चल रहा है. लोगों को किसी तरह से वैक्सीन मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से बैंक, रेलवे कर्मचारियों को अलावा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान बंद है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. जिस तरह से टीकाकरण अभियान चल रहा है उससे शायद ही यह अभियान पूरा होगा पायेगा. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अपनी रणनीति में बदलाव लाना चाहिए, हालांकि बदलाव लाने से भी उन्हें क्या फायदा मिलेगा क्योंकि वैक्सीन का रहना भी जरूरी है. 18 से अधिक वर्ष की उम्र के लोगों की शिकायत मिल रही है कि उन्होंने अपना-अपना रजिस्टे्रशन तो करा लिया है लेकिन उन्हें टीका नहीं मिल पा रही है. जिले मेंं अब तक 18 से 44 वर्ष की उम्र के 3.95 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन दी गई जबकि 96.05 प्रतिशत लोग इंतजार कर रहे हैं. जिले में 18 से 44 वर्ष की उम्र की आबादी करीब 10 लाख 94 हजार 150 है जिन्हें कोरोना वैक्सीन दी जानी है. अब तक जिले में 43 हजार 243 लोगों को वैक्सीन दी गई है.
—————-
शहरी क्षेत्र के लोग टीका लेने में आगे, पोटका सबसे पीछे
जिले में 14 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था. शहरी क्षेत्र के लोगों में टीका लेने को लेकर अधिक जागरुकता दिखी जबकि ग्रामीण क्षेत्र लोगों में इसका अभाव दिखा. पोटका प्रखंड में सबसे कम मात्र 0.37 प्रतिशत लोगों ने टीका ली. उसके बाद पटमदा में कम वैक्सीनेशन हुआ है. यहां पर 0.45 प्रतिशत को वैक्सीन मिली है, वहीं डुमरिया में 0.55 प्रतिशत, धालभूमगढ़ में 0.71 प्रतिशत, मुसाबनी में 0.74 प्रतिशत हुई है. शहरी क्षेत्र में 7.24 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन ली.
———————————
किस प्रखंड में कितने लोगों को मिली वैक्सीन (उम्र 18 से 44)
प्रखंड लक्ष्य कितने लोग को टीका
शहरी क्षेत्र 485698 35164
जुगसलाई 123168 3501
घाटशिला 61962 1599
बहरागोड़ा 83257 762
चाकुलिया 51900 719
धालभूमगढ़ 39795 281
डुमरिया 29634 164
मुसाबनी 51077 378
पटमदा 72448 323
पोटका 95211 352
———————
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केन्द्र सरकार से नि:शुल्क टीकाकरण की मांग
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को वीडियो जारी कर केन्द्र सरकार से पूरे देश में लोगों को फ्री टीकाकरण की मांग की. उन्होंने कहा कि जब केन्द्र सरकार ने बजट में 35 हजार करोड़ रुपए खर्च करने के लिए आवंटित किया था तो फिर आज क्यों तीन तरह के टैरिफ लाये गए हैं. उन्होंने कहा कि बजट भाषण में वित्तमंत्री ने फ्री वैक्सीन के नाम पर और बीजेपी नेताओं ने पांच राज्यों के चुनाव में फ्री वैक्सीन देने का चुनावी नारा बुलंद किया. जब देने की बारी आयी तो केन्द्र सरकार के लिए अलग, राज्य सरकार के लिए अलग और प्राइवेट संस्थाओं के लिए अलग टैरिफ लागू कर दिए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवद्र्धन को पत्र भेज कर वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए कहा था. उनके पत्र का केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवद्र्धन ने जवाव दिया कि संज्ञान में हैं जल्द लेंगे फैसला लिया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवद्र्धन को पत्र लिखकर पूरे देश में वैक्सीन के तीन टैरिफ का विरोध किया था. उन्होंने अपने पत्र में उन्होंने लिखा था कि झारखंड जैसे राज्य पर केन्द्र सरकार को विशेष ध्यान देते हुए फ्री में वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहिए था, इसी के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि उनके बातों को संज्ञान में लिया गया है और जल्द सरकार इस पर निर्णय लेते हुए सूचित करेगी.