18+ के वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:आज शाम 4 बजे से होगा; झारखंड में 18 से 45 साल के बीच 1.57 करोड़ आबादी, 31 दिसंबर 2003 से पहले जन्मे सभी लोग वैक्सीनेशन के लिए पात्र

रांची

झारखंड में 1 मई से 18+ आबादी का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुधवार शाम 4 बजे से शुरू होगा। फिलहाल सरकार के पास वैक्सीन के 5 लाख 95 हजार डोज ही बचे हैं। राज्य सरकार ने 25 लाख डोज के लिए सीरम इंस्टीट्यूट को आर्डर किया है। इसके अलावा लगभग 50 लाख डोज राज्य सरकार के पास पेंडिंग हैं।
इस बार वैक्सीनेशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही होगा। यानी अस्पताल या वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद मैसेज से वैक्सीन लगाने का मैसेज आने पर वैक्सीन लगाने सेंटर पर जाना होगा। टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 से 45 साल की उम्र वाले को टीका लगना है। इसके लिए राज्य में 1 करोड़ 57 लाख युवाओं को चिन्हित किया गया है।

31 दिसंबर 2003 से पहले जन्म लेने वाला होगा पात्र
सरकार ने 1 मई 2021 से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाना तय किया है। इसके लिए 31 दिसंबर 2003 की तारीख तय की गई है। यानी आपका जन्म इस तारीख को या इससे पहले हुआ है तो आप वैक्सीन लगा सकेंगे।

झारखंड के युवाओं को फ्री में लगेगा टीका
झारखंड के युवाओं को कोरोना का टीका लगने में कोई रुकावट नहीं होगी। तय समय से ही इनके टीके की शुरुआत होगी। सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है। प्रभारी हेल्थ सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अभी राज्य में कोवीशील्ड और कोवैक्सिन के लगभग 5.95 लाख टीके सुरक्षित हैं। इसके अलावा 50 लाख टीके की मांग केंद्र सरकार से की गई है।

Share this News...