डेढ़ महीने बाद बड़ी राहत,जिले में मिले 183 मरीज, तीन गुना से भी अधिक 600 लोग हुए ठीक


जिले में 3520 संक्रमित बचे
जमशेदपुर, 20 अप्रैल (रिपोर्टर): कोरोना महामारी से करीब डेढ़ महीने बाद बड़ी राहत की खबर आयी है. जिले में 183 मरीज मिले जबकि करीब तीन गुना से भी अधिक लोग अलग-अलग अस्पताल से 600 लोग ठीक होकर घर पहुंचे. कोरोना से आठ लोगों की मौत हुई.
गुरुवार को जिले में 6694 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 183 लोग पॉजिटिव मिले. आरटी पीसीआर 2356 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 402 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 3936 लोगों की की गई. 2356 में 102, 402 में 71 व 3936 में नौ लोग पॉजिटिव मिले. करीब डेढ़ महीने बाद सबसे कम मरीज मिले हैं. सात अप्रैल को जिले में 149 मरीज मिले थे उसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही थी. जिले के अलग-अलग अस्पताल से संक्रमण मुक्त होकर 600 लोग ठीक होकर घर पहुंचे. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की अपेक्षा तीन गुणा से भी अधिक लोग ठीक हुए हैं. अब तक जिले में 48064 मरीज मिले हैं जबकि 43581 संक्रमण मुक्त हुए हैं. कोरोना से आठ लोगों की मौत हुई. अब तक 963 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में 3520 संक्रमित बचे हैं. जिले की रिवकरी दर बढ़ कर 91.02 प्रतिशत जबकि राज्य की 89.64 प्रतिशत है. देश की रिकवरी दर 82.90 प्रतिशत है.
———————–
जिले में ली 5854 लोगों ने कोरोना वैक्सीन
जिले में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान पर जोर दिया जा रहा है. गुरुवार को 5854 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया जबकि 99 लोगों ने दूसरा डोज लिया. जिले में अब तक 271562 लोगों ने पहला डोज जबकि 62581 लोगों ने दूसरा डोज लिया. सरकारी सेंटर पर 5302 लोगों ने जबकि निजी सेंटर पर 552 लोगों ने कोरोना वैक्सीन ली.

Share this News...