पटमदा : छात्र – युवा संगर्ष वाहिनी और जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पटमदा – बोड़ाम प्रखंड के लगभग 180 जरूरत मंद परिवारों के घर घर जाकर खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया।
झारखंड जनतांत्रिक महासभा के दीपक रंजीत ने कहा कि हम लोगों के द्वारा जमशेदपुर के इर्द गिर्द के ग्रामीण क्षेत्रों के आदिम जनजाति, विकलांग, विधवा एवं अन्य जरूरत मंद लोगों के बीच लॉकडाउन में खाद्य सामग्रीयों वितरण कर रहे है। छात्र नेता विश्वनाथ ने बताया कि खासकर विकलांग व्यक्तियों को लॉकडाउन में काफी परेशानी हो रहा है। जिसके चलते वैसे लोगों को चिन्हित कर खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है।
खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबु मानसिंह बेसरा, छात्र नेता विश्वनाथ , दीपक रंजीत, संजय कर्मकार, दिलीप कुमार महतो, कुमार दिलीप, मदन महतो, गोष्टु महतो आदि शामिल थे।
“पटमदा – बोड़ाम के 180 जरूरतमंद परिवारों में बंटा गया खाद्य सामग्री”
फोटो : पटमदा में विकलांग व्यक्ति को खाद्य सामग्री वितरण करते वाहिनी के सदस्य।