18 मई से लॉक डाउन 4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि

18 मई से आने वाला लॉक डाउन 4 नया रंग रूप वाला होगा.
यह बड़ा संकट है जिसमें बड़ी से बड़ी व्यवस्था हिल गयी है। इन्हीं परिस्थितियों में हमारे देश के लोगों गरीब लोगों ठेला लगाने वाले, पटरी पर सामान बेचने वालों ने इस दौरान बहुत कष्ट झेले हैं। तपस्या त्याग किया है। ऐसा कौन होगा जिसने उनकी स्थिति को महसूस नहीं किया। हमारा कर्त्तव्य है कि उन्हें ताकतवर बनाने का।
संकट में लोकल निर्माता, लोकल निर्माण ने आवश्यकतायें पूरी की है।भारत को आत्म निर्भर बनाना है। इस संकल्प के साथ आप अपने परिवार अपने परिवार और करीबियों का ध्यान रखिए।

Share this News...