जिले में 70 लोग हुए संक्रमण मुक्त
जमशेदपुर, 30 मार्च ): जिले में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना दूसरी लहर का प्रकोप भी काफी तेज है. पिछले तीन दिनों में खैरबनी की 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. वहीं 4278 लोगों की जांच में 124 पॉजिटिव मिले है. 16 जनवरी के बाद जिले में कोरोना से पहली मौत है. जिले में अब तक 376 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक नए मरीज मिले रहे हैं. शनिवार की सुबह खैरबनी छोटा गोविन्दपुर की 55 वर्षीय महिला को बुखार व सांस लेने में परेशानी के कारण टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को जिले में 1535 लोगों की कोरोना जांच की गई थी जिसमें 40 पॉजिटिव मिले थे. जिले में 24 लोग संक्रमण मुक्त हुए. सोमवार को 1283 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 50 पॉजिटिव मिले जबकि 18 लोग ठीक हुए. मंगलवार को 1460 लोगों की जांच की गई जिसमें 34 पॉजिटिव मिले जबकि 28 लोग संक्रमण मुक्त हुए. जिले में अब तक 18785 संक्रमित मिले हैं जबकि 18134 संक्रमण मुक्त हुए हैं. कोरोना से अब तक 376 लोगों की मौत हुई है. जिले में 275 संक्रमित हैं. जिले की रिकवरी दर घट कर 97.71 प्रतिशत जबकि राज्य की 97.57 प्रतिशत हो गई है. राज्य की रिकवरी दर 94.60 प्रतिशत है.माना जा रहा है कि होली के त्योहार की भीड़भाड़ के कारण कोरोना के मामले बढे।
————-
जिले में अब तक दी गई 80042 लोगों को कोरोना वैक्सीन
जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने में भी तेजी लायी जा रही है. सोमवार को 119 लोगों को पहला जबकि 93 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. मंगलवार को 1209 लोगों को पहला जबकि 348 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. अब तक जिले में 80042 लोगो को पहला डोज जबकि 18340 लोगों को दूसरा डोज दिया गया.
——————-
स्वास्थ्य विभाग के रडार पर सोनारी व कदमा, मानगो भी निशाने पर
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के रडार पर सोनारी व कदमा का क्षेत्र बना हुआ है हालांकि शहर में सभी जगहों पर जांच अभियान को तेज करने का प्लान है। अब तक जिले में सबसे अधिक कोरोना वायरस मरीज सोनारी व कदमा का क्षेत्र है जिसमें प्रत्येक दिन नए-नए मरीज मिल रहे हैं. माना जाता है कि यह क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहां शहरवासियों का रहने का ज्यादा लगाव रहता है. अधिकतर कर्मचारियों का हो या पूंजीपतियों का सोनारी व कदमा में रहना खास पसंद रहता है. इसलिए बड़े-बड़े आवासीय कॉलोनी व फ्लैट सोनारी व कदमा एरिया में ही बसा हुआ है. शनिवार को ही जिले में 35 कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें 19 लोग इन दोनों क्षेत्र के ही हैं। सोनारी में 3 परिवार के बीच 12 लोग मिले तो कदमा में दो परिवार के बीच 7 लोग मिले इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन क्षेत्रों में कोरोना का कहर किस तरह से बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग ने मानो एक तरह से जांच कैंप लगाकर अपना डेरा ही डाल दिया हो। प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. बड़े-बड़े लोगों के होने के कारण के क्षेत्र्त्रबाहर से आने जाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती है। इसलिए स्वास्थ विभाग भी इस क्षेत्र को लेकर अलर्ट है। इनकी नजर मानगो पर भी टिकी हुई है क्योंकि लोगों का इन क्षेत्रों में भी रहने का लगाव अधिक रहता है.
—————-
खासमहल में एक रिसर्च सेेंटर के 12 लोग पॉजिटिव
कोरेाना मरीजों खासमहल स्थित एक रिसर्च सेंटर के 12 लोग पॉजिटिव मिले हैंं. वहीं मानगो में एक परिवार के चार लोग पॉजिटिव मिले हैं. मानगो में संक्रमितों के घर को सील कर दिया गया है. परिवार में अन्य लोगों के भी सैम्पल लिए गए हैं.
———————–
आज से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा जांच अभियान
होली का त्योहार हाने के बाद अब अगला 15 दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. होली के दौरान कोरोना महामारी के फैलने की आशंका जतायी गई है जिसे देखते हुए बुधवार से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. कोरोना जांच अभियान में पांच हजार 600 संदिग्ध लोगों का नमूना लिया जाएगा जिसमें शहरी क्षेत्र में दो हजार व ग्रामीण क्षेत्रों में तीन हजार 600 लोगों का नमूना लिया जाएगा. अभियान को सफल बनाने के लिए मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है. वहीं, बंगाल व उड़ीसा से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. वैसे लोगों की कोरोना जांच के साथ-साथ होम क्वारंटाइन में भी रहने का निर्देश दिया जा रहा है. जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि होली के दौरान कई प्रदेशों से लोग जमशेदपुर पहुंचे है. स्वास्थ्य विभाग का प्रयास रहा कि जो बाहर से लोग आएं हैं उनकी कोरोना जांच हो लेकिन कई लोगों के जांच नहीं कराने की आशंका है. उन्होंने कहा कि कोरोना जांच अभियान चला कर जांच की जाएगी.
—————————–
कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक रहें सावधान
कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक मानी जा रही है. पिछले तीन दिनों में 124 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना महामारी को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि दूसरी लहर अधिक खतरनाक है. कोरोना महामारी पर अंकुश लगाना मुश्किल हो सकता है.