जमशेदपुर में हडक़ंप, 121 कोरोना पाजिटिव मिले

जमशेदपुर में आज 121 कोरोना मरीज मिलने से हडक़ंप मच गया आज शहर के अलग अलग इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा विशेष ड्राइव चलायागया था। विभिन्न बाजारों, मॉल में आने वालों की कोरोना जांच की गयी। 1 अप्रैल से भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। कदमा में 17 मानगो में 14 टेल्को में 11 सोनारी में 9 मामले आये। कई जगह परिवार के दो से तीन लोग पाजिटिव पाये गये। कई घरों को सील किया गया है।

रांची में 351 मिले नए पॉजिटिव मरीज: इधर, झारखंड में अब 1,23,508 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 1,20,141 ठीक हो चुके हैं। राज्य भर में 2254 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से केवल रांची से 1260 मरीज शामिल हैं। बुधवार को किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं,बोकारो में 11, चतरा में 3, देवघर में 13, धनबाद में 8, दुमका में 19, पूर्वी सिंहभूम में 121, गिरिडीह में 7, गोड्डा में 12, गुमला में 13, हजारीबाग में 15, जामताड़ा में 2, खूंटी में 5, कोडरमा में 16, लातेहार में 3, लोहरदगा में 6, पाकुड़ में 11, पलामू में 2, रामगढ़ में 18, रांची में 351, साहेबगंज में 15, सरायकेला में 7, सरायकेला में 7, सिमडेगा में 27 और पश्चिमी सिंहभूम में 8 नए पॉजिटिव मरीज मिले।
जमशेदपुर के सारे मामले शहरी क्षेत्र के
पूर्वी सिंहभूमजिले में बुधवार को 1911 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 121 पॉजिटिव केस मिले जबकि 22 लोग संक्रमण मुक्त हुए. आरटी-पीसीआर से 1026 लोगों की, ट्रूनेट मशीन से 176 व रैपिड एंटीजन टेस्ट 709 लोगों की जांच की गई. 1026 में 88,176 में 21 व 709 में 12 पॉजिटिव मिले. अब तक जिले में 18906 मरीज मिले हैं जबकि 18156 संक्रमण मुक्त हुए हैं. जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 374 हो गई है. इन कोरोना मरीजों में सोनारी के नौ, कदमा के 17, मानगो के 14 व टेल्को के 11 मरीज शामिल हैं.
कोरोना की दूसरी लहर आने को है। इसे काबू में करने के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने ना केवल हर इलाके में इंसिडेंट कमांडर प्रतिनियुक्त कर दिया है, बल्कि बिना मास्क पहने लोगों को पकड़कर प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 (कोरोना) जांच करने का आदेश दिया है। इनमें से जो भी कोरोना पॉजिटिव मिलेंगे, उन्हें सीधे कोविड सेंटर भेजा जाएगा।
उपायुक्त ने आदेश दिया है कि एक अप्रैल से अगले आदेश तक शहर के होटल, मॉल, रेस्टोरेंट, सब्जी मंडी समेत भीड़भाड़ वाले इलाके में सघनता से कोरोना जांच की जाएगी। अगले 15 दिन तक इसे अभियान के रूप में चलाया जाएगा। फिलहाल कोविड सेंटर के लिए सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशनल कालेज को रखा गया है।

Share this News...