जमशेदपुर, 28 फरवरी : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिले में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान तेजी से शुरू हो गया. एक मार्च से आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पाल में प्राइवेट में कोरोना वैक्सीन देने का काम शुरू हो जाएगा. प्रत्येक मरीज को 250 रुपये प्रति डोज चार्ज लगेगा. 28 दिनों के बाद दूसरा डोज लेने के लिए प्राइवेट में फिर 250 रुपये देना होगा. एक मरीज को डोज लेने के लिए 500 रुपये लगेगा.
रविवार को रेड क्रॉस में सिविल सर्जन डा. ए के लाल की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े प्राइवेट अस्पताल की बैठक हुई जिसमें प्राइवेट में कोरोना वैक्सीन लेने के लिए मरीजों से लिए जाने वाले चार्ज की जानकारी दी गई. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. साहिर पपॅल ने निजी अस्पतालों के संचालकों को कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 45 से 59 वर्ष के जो बीमार लोग हैं उन्हें कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इसके मरीज को डॉक्टरों के अभिप्रमाणित पर्ची लाना होगा. 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को भी वैक्सीन दिया जायेगा. साथ ही साथ हेल्थ केअर वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर जो अभी तक छूटे हुए हैं उनका पहला डोज व जिन्होंने पहला डोज ले लिया है उन सबों का वैक्सीनेसन ऑनलाइन या ऑन साइट चलता रहेगा. उन्हेंने कहा कि प्राइवेट में वैक्सीन के लिए मरीजों को 250 प्रति डोज चार्ज लगेगा, लेकिन जो मरीज सरकारी अस्पतालों में जाकर वैक्सीन लेना चाहते हो उन्हें इसके लिये कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. जिले के नौ ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल, प्राइवेट अस्पतालों में टीएमएच, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल, मानगो के मयंक मृणा, मर्सी अस्पताल में लोगों को प्राइवेट में वैक्सीन दी जाएगी, हालांकि टीएमएच व टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में सरकारी दिशानिर्देश के अनुसार पहले से ही वैक्सीन दी जा रही है. सदर अस्पताल को पूरी तरह से ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए चिन्हित किया गया है. आने वाले दिनों में आयुष्मान योजना के तहत बचे हुए हैं सभी सम्बद्ध अस्पताल में वैक्सीनेसन शुरू कर दिया जायेगा. आर सी एच पदाधिकारी डा. बी एन उषा ने प्रतिकूल घटना से निपटने के लिए विस्तार से बताया. जिले में आयुष्मान भारत योजना से 26 निजी अस्पताल जुड़े हुए हैं मर्सी अस्पताल व निजी अस्पताल भी जुड़े हैं. 22 निजी अस्पताल को प्राइवेट में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अभी इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या को देखते हुए आगे निजी अस्पताल को धीरे-धीरे अनुमति दी जाएगी.
—————————-
निजी अस्पताल में टीएमएच, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल, मर्सी अस्पताल व मानगो के मयंक मृणाल हॉस्पिटल को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी गई है. प्राइवेट में वैक्सीन लेने वाले को पहले अस्पताल में रजिस्टे्रशन कराना होगा. अस्पताल प्रबंधन ने कितनी वैक्सीन चाहिए इसकी मांग की जाएगी. निजी अस्पताल की मांग को देखते हुए उन्हें कोरोना वैक्सीन सेंटर उपलब्ध करायी करायी. इन अस्पताल में वैक्सीन को रखने की भी सुविधा हैं.
डा. ए के लाल, सिविल सर्जन