पटना में धनकुबेर इंजीनियर के घर मिले 1.47 करोड़ नकद, ,68 लाख के ज्वैलरी,दो करोड़ के जमीन के कागजात


पटना. पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर रविंद्र कुमार के घर शुक्रवार को हुई छापेमारी में 1 करोड़ 47 लाख कैश, 68 लाख की ज्वैलरी और दो करोड़ के जमीन के कागजात मिले हैं. इंजीनियर रविंद्र कुमार भाजपा विधायक का करीबी भी बताया जाता है. रविंद्र कुमार का 22 जून को ही पथ निर्माण विभाग हाजीपुर से बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पटना में ट्रांसफर किया गया था.

राजधानी के पुनाईचक इलाके में धनकुबेर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पास से 20 लाख का एफडी,53 लाख रुपए के स्क्चढ्ढ की दर्जनों बैंक पासबुक और बीमा से संबंधित कागजात भी मिले हैं. 10 घंटा से ऊपर की जांच में यह जानकारी सामने आयी है. जांच अभी जारी है. निगरानी विभाग के सूत्रों का कहना है कि देर रात तक यह रकम और बढ़ सकती है. निगरानी विभाग के डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में 12 से अधिक अधिकारी बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में पदस्थापित एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के आवास की तलाशी में जुटे हैं. दरअसल, निगरानी विभाग की टीम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के खिलाफ एक करोड़ 47 लाख के करीब आय से अधिक संपत्ति मिलने पर डीए केस दर्ज किया था.

Share this News...