रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ थाना परिसर में बुधवार को होली का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के लिए शांति समिति कि बैठक अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आपसी-भाईचारगी के साथ शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाने पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में शांति समिति के सदस्यों के साथ ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी शामिल हुए. वही स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और सभी समुदाय के बुद्धिजीवियों से एक स्वर में शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ होली मनाने का संकल्प लिया. मौके पर अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि रंगों का त्योहार होली हम सभी को आपस मे मिल जुलकर मनाना है. इस दौरान किसी भी शरारती तत्वों द्वारा अफवाह फैलाया जाता है, तो उसे चिहित करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने कहा कि असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. साथ ही उन्होंने होली के दौरान सरकारी शराब की दुकानों को नियमानुसार बंद रखने व अबैध शराब पर भी पैनी नजर रखे जाने की बाते कही. मौके पर एएसआई लोकेश गोप, उदय सिंह, मुरतेज अंसारी, मुखिया निताई उराव, पंचानन पातर, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत टुडू, पंसस अनील सिंह, नरेन्द्र गोप, आदि उपस्थित थे.वही कपाली ओपी में भी होली को ले शांति समिति कि बैठक किया गया.