होली एवं गणगौर महोत्सव पर चर्चा

मारवाड़ी सम्मेलन की बैठक
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की प्रथम कार्यसमिति की बैठक में होली एवं गणगौर महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गयी. आगामी 27 मार्च को अपरान्ह 4 बजे साकची आमबगान मैदान में डंडारोपण और 28 मार्च को संघ्या 7 बजे होलिका दहन आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
आज की बैठक सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी महालक्ष्मी मंदिर में अध्यक्ष महावीर प्रसाद मोदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राजकुमार चंदुका, संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सांवरमल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, रमेशचंद्र मूनका, भोलानाथ चौधरी, गिरधारी मोदी, नरेश अग्रवाल, सन्नी संघी, बजरंग अग्रवाल, बिनोद शाह, आकाश शाह, भरत अग्रवाल, मुरारी लाल अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, नवनीत बंसल, निर्मल पटवारी, मधु मोदी, उषा चौधरी, मनीष बंसल, महेंद्र काउंटिया, राजकुमार मवंड़िया, दिनेश काउंटिया आदि उपस्थित थे. महासचिव सुरेश कुमार काँवटिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Share this News...