होता के भगीरथ प्रयास से ढाई वर्षीय बच्ची का हुआ कोलकाता में सफल ऑपरेशन

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
बंदगांव प्रखंड भरण्डिया गांव निवासी रामदास गागराई के ढाई वर्षीय चम्पू गागराई जिसका मल द्वार नही था । बच्ची काफी तकलीफ मे था , इस बात की जानकारी रामदास गागराई सुमिता होता फाउण्डेशन के अध्यक्ष सदानन्द होता को उनके निवास स्थान पहुंचकर बताया । सदानन्द होता चम्पू गागराई को माता पिता के साथ लेकर कोलकाता स्थित पीयरलेस अस्पताल ले जाकर जांच करवा कर प्राक्कलन तैयार कराया । जिसके पश्चात मुख्यमंत्री गंभीर उपचार सहायता निधि से पहली वार 90000 हजार तथा दुसरी वार 40000 हजार रूपया स्वीकृति प्रदान कराकर आपरेशन कराया । आज रक्तदान शिविर के दिन चम्पू गागराई पुरी तरह स्वस्थ लाभ करने के पश्चात उसे लेकर उसके माता पिता सीधे सदानन्द होता के पास पहुंचे । बच्ची को देखकर भाबुक हो गये । उन्होने कहा मै बच्ची के स्वस्थ देखकर बहुत खुश हुँ

Share this News...