रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर ।कराईकेला
लैंडमाइंस प्लांट करने वाला हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, कच्ची सड़क से बरामद हुए 5 केन बम
पोडाहाट जंगल के सर्च आपरेशन के दौरान सुरक्षा बल के जवानों ने पांच केन बम बरामद किया है, जिसमें दो केन बम 10-10 किलो और तीन केन बम 5-5 किलो के हैं. सीआरपीएफ की बीडीडएस टीम ने पांचो केन बम को विस्फोट कर नष्ट कर दिया है. सुरक्षा बल के जवानों ने भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली डेबरा गागाराई उर्फ संजय बोदरा को भी गिरफ्तार किया है. जिसने अपने बयान में स्वीकार किया है वह संगठन के लिए जगह-जगह केन बम लगाता था. वह नक्सली कांडो का प्राथमिकी आरोपी भी है, डेबरा माओवादी एरिया कमांडर जीवन कंडुलना और सुरेश मुंडा के दस्ते का सदस्य है.
सुरक्षा बल के जवान कल कराईकेला थाना क्षेत्र में माओवादी कमांडर लोदरो लोहार और उसके दस्ते के होने की सूचना पर सर्च आपरेशन शुरू किया था. इधर नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के रास्ते में कई जगह केन बम लगा कर उन्हें उडाने की फिराक में थी, लेकिन सीआरपीएफ की बीडडीएस टीम की सतर्कता से पांचों केन बम बरामद कर लिए गए और माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.