जमशेदपुर, 31 जनवरी (रिपोर्टर) : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज झारखंड में प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत एक वर्ष की बच्ची को ‘दो बूंद जिंदगी कीÓ पिलाकर की. मानगो उलीडीह स्थित आदिवासी जन कल्याण स्कूल (फुटबॉल मैदान) में आयोजित उक्त कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से झारखंड में कोई भी पोलियो का केस नहीं मिला है जो विभाग के लिए गर्व की बात है. कहा कि कोरोना के वैश्विक संकट में भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, एएनएम जीएनएम बहनें पूरी मुश्तैदी और ईमानदारी के साथ इस अभियान को सफल बनाया. मंत्री ने बताया कि पल्स पोलियो के चक्र में 0-5 साल के 60.83 लाख बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये राज्यभर में 24334 पोलियो बूथ बनाये गए हैं तथा 48, 669 पोलियो टीम इसके लिए सक्रिय है. यही नहीं, 4,861 सुपरवाइजर, 8,832 एएनएम, 40,964 सहिया और 38,340 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
मंच पर सांसद-विधायक प्रतिनिधि को नहीं मिला स्थान
मानगो में पल्स पोलियो अभियान के शुभारंभ पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार तथा विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा को मंच पर स्थान नहीं मिलने पर वे काफी आक्रोशित हैं. मुकुल ने बताया कि कार्यक्रम का समय पूर्वाह्न 9 बजे तय था, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के देर से आने पर लगभग दो घंटे 40 मिनट बाद यह शुरु हुआ. इसके बाद कार्यक्रम इतना अव्यवस्थित था कि मंच पर अफरातफरी मची रही. दोनों प्रतिनिधियों को मंच पर आमंत्रित नहीं करने से नाराज होकर वे कार्यक्रम शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद बाहर निकल गये. उन्होंने आश्चर्य जताया कि एक सरकारी कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को मंच पर किस तरह स्थान दिया गया.