स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में जमशेदपुर अक्षेस को देशभर में प्राप्त हुआ 13वां स्थान

*जुगसलाई नगर परिषद ने ईस्ट जोन में 9वां रैंकिंग प्राप्त किया, झारखंड राज्य में पॉपुलेशन कैटेगरी (25 – 50 हजार) में मिला पहला स्थान*

*उपायुक्त व उप-विकास आयुक्त ने जमशेदपुर अक्षेस व जुगसलाई नगर परिषद की पूरी टीम को दी बधाई एवं शुभकामनायें*

*सभी नगर निकाय की पूरी टीम प्रयत्नशील रहते हुए अच्छे कार्यों को जारी रखें- उपायुक्त*

देशभर में चले स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के दो नगर निकायों ने अपना परचम लहराया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अक्षेस को देशभर में जहां 13वां स्थान मिला है वहीं जुगसलाई नगर परिषद ने ईस्ट जोन में 9वां रैंकिंग प्राप्त किया है तथा झारखंड राज्य में पॉपुलेशन कैटेगरी(25-50)हजार में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले के दो नगर निकायों की इस उपलब्धि पर उपायुक्त श्री सूरज कुमार व उप-विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभाकामनायें दी है। उपायुक्त ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों को लेकर प्रयत्नशील रहते हुए अच्छे कार्यों को निरंतर जारी रखें तथा अगले वर्ष पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी नगर निकाय उच्चतम स्थान प्राप्त करें। ज्ञातव्य हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 का प्रारंभ अप्रैल 2019 से हुआ- इसके अंतर्गत पहला चरण अप्रैल 2019 से जून 2019 तक, दूसरा चरण जुलाई 2019 से सितम्बर 2019 तक तथा तीसरा एवं सबसे महत्वपूर्ण चरण अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक आयोजित किया गया।

*जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति*

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को 1 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में 07 स्थान मिला है। जमशेदपुर को ’BEST Medium City in Citizens Feedback’ का भी अवार्ड प्राप्त हुआ। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 कुल 6000 अंकों का था जिसमें जमशेदपुर अ0क्षे0स0 5133.2 अंक प्राप्त हुए।

1. सर्विस लेबल प्रोगेस के कुल 1500 अंक में 1235.79 अंक प्राप्त हुए।

2. सर्टिफिकेशन के लिए कुल 1500 अंक निर्धारित थे जिसमें 1100 अंक प्राप्त हुए।

3. सिटीजन फीडबैक हेतु कुल 1500 अंक में 1327.41 अंक प्राप्त हुए।

4. डायरेक्ट ऑबजर्वेशन के कुल 1500 अंक में 1470 अंक मिला।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 हेतु जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति एवं जुस्को की पूरी टीम द्वारा कठिन परिश्रम के साथ कार्य किया गया। इसमें जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी श्री कृष्ण कुमार, जुस्को के प्रबंध निदेशक कैप्टन धनंजय मिश्रा, सी.डी.एम, पी.एच.एस. श्री अरूण विद्युत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 हेतु जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर प्रबंधक श्री संदीप कुमार को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया था। इसके अतिरिक्त जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के नगर प्रबंधक श्री अम्बुज कुमार सिंह, श्री रवि शंकर भारती, श्री सोनल सिंह चौहान, नगर अभियान प्रबंधक श्री विशाल सिंह, श्री मणिकान्त सिन्हा, सामाजिक सुरक्षा विशेषज्ञ श्री हरिकान्त उपाध्याय एवं जुस्को के श्री ईश्वर राव एवं अन्य कर्मियों द्वारा भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया गया। इसके अतिरिक्त जमशेदपुर अ.क्षे.स के सभी स्वच्छता निरीक्षक, कार्यालय कर्मियों, कम्प्युटर ऑपरेटर, सुपरवाईजर इत्यादि ने भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 हेतु अपनी भूमिका कुशलतापूर्वक निभायी। श्री सौरभ कुमार, एस.डब्लू.एम विशेषज्ञ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*——————————————–*

*जुगसलाई नगर परिषद*

जुगसलाई नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में ईस्ट जोन में 9वां रैंकिंग प्राप्त हुआ है। साथ ही पूरे झारखंड राज्य में पॉपुलेशन कैटेगरी (25 – 50 हजार) में पहला रैंकिंग प्राप्त हुआ जो पूरे जिले के लिए गर्व की बात है । साथ ही इनोवेशन एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज कैटेगरी में भी अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 कुल 6000 अंकों का था जिसमें जुगसलाई नगर परिषद को 3640.73 अंक प्राप्त हुए।

1. सर्विस लेबल प्रोगेस के कुल 1500 अंक में 626.34 मिले।

2. सर्टिफिकेशन के लिए 300 अंक प्राप्त हुए।

3. सिटीजन फीडबैक हेतु कुल 1500 अंक में 1277.39 अंक प्राप्त हुए।

4. डायरेक्ट ऑबजर्वेशन में 1437 अंक मिला।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के सफल संपादन में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी श्री जगदीश प्रसाद, नगर प्रबंधक राजेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, कनीय अभियंता संजय कुमार सिंह, जलालुद्दीन अंसारी, मुकेश कुमार मोदी, ब्रांड एंबेसडर एसबीएम चंद्रलता जैन, सी.एम.एम ग्लानिश मिंज, प्रभारी कर दरोगा ज्ञानेश्वर प्रसाद, सुपरवाइजर अजय कुमार सिंह, हसीन खान, सहेन्द्र सिंह, नवीन कुमार, मंजीत कुमार, सेनिटेशन स्टाफ- विजय परिहरी(सफाई प्रभारी), राजू मुखी, किशोर परिहार, बिरू, बृजमोहन शर्मा, सहायक वरूण गोप, राकेश कुमार, लाइट इंस्पेक्टर प्रसेनजीत दास, कॉन्सटेबल नीरज कुमार, कॉन्सटेबल सन्नी कुमार शर्मा, राजीव रंजन तथा पूरी टीम का योगदान रहा.

Share this News...