स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक एकजुट

साकची में डा. पवन पांडेय के साथ दिया धरना
जमशेदपुर : शहर के निजी स्कूलों की मनमानी तथा इस संदर्भ में शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन की असहयोगात्मक रवैया के विरोध में आज सैकड़ों अभिभावकों के साथ एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. पवन पांडेय ने साकची गोलचक्कर में धरना दिया. सभी ने एकस्वर में स्कूलों के रवैये में सुधार नहीं किये जाने की स्थिति में आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी.
इस मौके पर डा. पांडेय ने कहा कि कोरोनाकाल में लोग आर्थिक तंगी से गुजरे. बैंक ने भी रियायत देते हुए कई घोषणाएं की. इन नियम-कानून को दरकिनार करते हुए कई स्कूल प्रबंधन स्कूल फीस नहीं चुका पाने अभिभावकों को फोन कर परेशान तो कर ही रहे हैं, छात्रों को वार्षिक परीक्षा से वंचित करने की धमकी दे रहे हैं. कई अभिभावक अभी भुगतान करने की स्थिति में नहीं है, लेकिन स्कूल प्रबंधन अपनी रवैया पर अड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में गतदिनों उपायुक्त तथा शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को लिखित शिकायत की गई, लेकिन किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया, जिससे वैसे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है. मांग की गई कि वैसे बच्चों को परीक्षा से वंचित न करते हुए फीस भुगतान को कुछ समय दिया जाए. चेतावनी दी कि अगर निजी स्कूल अपने मनमानी रवैये में सुधार नहीं लाते हैं तो अभिभावकों के साथ भूख हड़ताल किया जाएगा. धरना प्रदर्शन में सूरज प्रधान, सुखलाल शांडिल, अशोक महतो, जितेंद्र मिश्रा, तेजपाल सिंह, अशोक चौहान, ललित ढिंगरा सहित कई अभिभावक उपस्थित थे.

Share this News...