स्कूलों की बंदी में ग्रामीण छात्रों के लिए आयुक्त की पहल पाठ्यक्रम आधारित वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालने की योजना

चाईबासा कार्यालय, 16 सितम्बर : पिल्लई हॉल चाईबासा में कोल्हान प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी के तहत सरकारी विद्यालयों के चुनिंदा शिक्षको द्वारा किये जा रहे पाठ्यक्रम आधारित वीडियो निर्माण कार्य का अवलोकन आज कोल्हान प्रमण्डल के आयुक्त डा मनीष रंजन एवं उपायुक्त अरवा राजकमल ने किया। यह परिकल्पना आयुक्त की है जो स्वयं पढऩे लिखने में काफी रूचि रखते हैं। यहां कार्यभार ग्रहण करते ही उन्हेंाने उपायुक्त और तत्कालीन डीडीसी को बुलाकार इस योजना पर काम करने की सलाह दी थी। इस वीडियो को यूट्यूब और अन्य ऑनलाइन के माध्यम से प्रमण्डल सहित राज्य के सभी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि कोरोनाकाल में उन्हें पाठ्यक्रम को पूरा करने एवं समझने का अवसर मिल सके। आयुक्त श्री रंजन ने वीडियों निर्माण में लगे शिक्षक-शिक्षिकाओं को हिन्दी भाषा का विशेष रूप से इस्तेमाल करने तथा अंग्रेजी भाषा का सरल प्रयोग करने के निर्देश दिये, ताकि बच्चे आसानी से इसे समझ सके। उन्होंने वीडियो में पाठ्यक्रम आधारित नोट्स एवं आकर्षक चित्रांकन के प्रयोग पर बल दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर भी उपस्थित थी।

Share this News...